तीन महिने में 78859 मतदाता बढ़े

भिवंडी।। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने का समय 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए इन तीन महीनों में भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में 78 हजार 859 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है अब भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 87 244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

23 जनवरी 2024 को जारी मतदाताओं का आंकड़ा 20 लाख 8 हजार 521 था तदुपरांत 23 अप्रैल तक मतदाता पंजीकरण किया गया है। अब संशोधित मतदाताओं की कुल संख्या 20 लाख 87 244 पर पहुँच चुकी है। जिसमें भिवंडी ग्रामीण में 3,23,977, शाहपुर में 2,79,137, भिवंडी पश्चिम में 3,04,859, भिवंडी पूर्व में 3,36,110, कल्याण पश्चिम में 4,00,138 और मुरबाड में 4,42,922 मतदाताओं का समावेश है इसके चलते कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,29,714, महिला मतदाताओं की संख्या 9,57,191 और तृतीय पंथीय  मतदाताओं की संख्या 20,87,244 है। इस प्रकार की जानकारी 23 भिवंडी लोकसभा के चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट