लोकल ट्रेन में लगी नीद तो मोबाइल व आभूषण हो गए चोरी

कल्याण जीआरपी ने चोर को किया गिरफ्तार

आशीष का बयान माँ के इलाज के लिए किया था चोरी

कल्याण । लोकल ट्रेन में नीद आने के कारण ठाणे की बजाय कसारा यार्ड में जा पहुची महिलाके गले से सोने की चैन व उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया जिसकी शिकायत लिखाने महिला कल्याण जीआरपी पहुची परंतु पुलिस के मुस्तैदी के चलते चोर पहले ही पकड़ में आ गया था और महिला को उसका चोरी हुआ सामान वापस मिल गया । 

ठाणे की एक 23 वर्षीय युवती मुंबई के एक बड़े होटल में शेफ के रूप में काम करती है। बुधवार की रात वह अपना काम ख़त्म कर दादर स्टेशन आ गयी । यहां से उसने लोकल पकड़ी वह ठाणे उतरना चाहती थी, लेकिन माटुंगा स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें अचानक नींद आ गई. जब लड़की की नींद खुली तो लोकल ट्रेन कसारा कार शेड तक पहुंच चुकी थी । इसी दौरान देखा कि उसके गले से सोने की चेन और महंगा आईफोन गायब है, उसने कसारा स्टेशन से लोकल पकड़ी और कल्याण आ गई । इसी बीच लोकल ट्रेन में तैनात आरपीएफ जवानों ने एक युवक को हिरासत में ले लिया था उसके पास एक आईफोन मोबाइल और चेन मिली थी। बार-बार पूछने पर भी युवक ने यह नहीं बताया कि उसके पास महंगा मोबाइल और चेन कहां से आई। अंतत: आरपीएफ जवान उसे कल्याण जीआरपी ले आये ।

इस वक्त युवती भी शिकायत दर्ज कराने थाने में मौजूद थी पुलिस को यह समझते देर ना लगी कि आशीष मकासुरे ने चोरी की है । पुलिस के अनुसार आशीष ने बताया कि वह भांडुप का रहने वाला है। उसकी मां बीमार है वह छोटा-मोटा काम करता है। मां के इलाज के लिए पैसे पर्याप्त नहीं थे । उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने लड़की का मोबाइल और चेन चुरा ली । मामले की आगे की जांच कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ कांदे के मार्गदर्शन में चल रही है।

वही दूसरी तरफ कल्याण जीआरपी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है । जिसका नाम विशाल प्रसाद है इस आरोपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल फोन चुराया था विशाल गुजरात जा रहा था उसने मोबाइल फोन क्यों चुराया? कल्याण जीआरपी इसकी जांच कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट