
ढाबों पर चल रहे हुक्का पार्लर बंद करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 09, 2024
- 228 views
भिवंडी। लोकसभा का चुनाव लगते ही भिवंडी के हाइवे पर स्थित अनेक ढाबों हाउस फुल चल रहे है जो पुलिस से सांठगाठ कर देर रात तक चलाऐ जाते है। इन ढाबा मालिकों द्वारा ग्राहकों को हुक्का भी परोसा जाता है। तंबाकू मिश्रित हुक्का पीने वालों युवकों की भारी भीड़ लग रही है। जिसके कारण युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। भिवंडी शहर के समाजसेवी चर्चिल सुतार ने ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर चाविंद्रा के आगे मोहम्मद अली, भाईजान,दिल्ली दरबार, शिमला , नवाब, कशीश सहित अन्य ढाबों पर कार्रवाई करने की मांग की है। निवेदन पत्र के अनुसार चर्चित सुतार ने मांग किया है कि चाविंद्रा के अनेक ढाबे संचालित है। जिस पर ढाबा मालिकों द्वारा बड़े स्तर पर हुक्का पार्लर चलाया जाता है। इन हुक्का पार्लरों पर हुक्का पीने आ रहे अधिकांश नाबालिग बच्चे है। जिसके कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है। वही पर लोकसभा का चुनाव है। जिसके कारण देर रात ढाबा चालू है। ऐसे ढाबों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग चर्चित सुतान ने ठाणे पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर किया है।
रिपोर्टर