
ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे पुलिस कर्मी पर हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 06, 2024
- 220 views
भिवंडी। शहर के बागे फिरदोस मस्जिद के सामने दररोज ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके नियंत्रण के लिए चार पुलिस स्टेशनों के पुलिस कर्मियों की दररोज ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बावजूद यह समस्या समाप्त नहीं हो रही है। इसी जगह पर 4 मई को रात साढ़े ग्यारह बजे के दरमियान अपने कर्तव्य पर हाजिर पुलिस हवलदार पर तीन अज्ञात लोगों ने हमला करने की घटना घटित हुई है। पुलिस हवलदार प्रल्हाद प्रभु सोनटक्के ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,323,294,506,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस हवलदार प्रल्हाद प्रभु सोनटक्के और पुलिस हवलदार घोडके की बागे फिरदोस मस्जिद के सामने ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए रात में ड्यूटी लगी हुई थी। इस दरम्यान उलटी दिशा से आऐ मोटरसाइकिल सवारों ने अपनी मोटरसाइकिल पुलिस हवलदार सोनटक्के के पैर पर चढ़ा दी और दो लोग आ गये। तीनों मिलकर सरकारी काम में बाध्या उत्पन्न किया। दो लोगों ने सोनटक्के व घोडके को अपशब्द गालियां दी। एक व्यक्ति ने सोनटक्के के पीट पर चपटी से मारा और मारने की धमकी भी दी। निजामपुर पुलिस ने शिकायत के बाद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एस.चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर