दो पाकिस्तानी नागरिक सहित 7 मददगार कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 06, 2024
- 180 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में दो पाकिस्तानी नागरिकों की सात लोगों द्वारा कागज़ पत्र बनाने में मदद पर पाकिस्तान नागरिक सहित 9 लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन ने स्थानीय निवासी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में बहुत गंभीरता से जांच कर रही है। गुलजार नगर के परकार मंजिल के रहने वाले 70 वर्षीय वयोवृद्ध असगर अली मोहम्मद अली अंसारी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है कि आनंद टाकिज के पीछे गैबीनगर के रहने वाले हारून उमर परकार और असलम उमर परकार दोनों पाकिस्तानी नागरिक है। इसकी जानकारी होने के बावजूद आशिक अब्दुल रहमान परकार,अल्लाउद्दीन अब्दुलाह परकार,नाजीम कुरैशी,अशफाक अहमद मुस्ताक हाशमी, इजाज अहमद मुश्ताक हाशमी, हुसैन महमूद खान और रौफ हुसैन परकार ने फर्जी कागज़ पत्र जोड़कर पहचान पत्र आदि रहिवासी प्रमाण पत्र बनवाया और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराया है। यह घटना हालांकि वर्ष 1971 के बाद घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465,468,471,34 सहित परदेशी नागरिक कायदा कलम 3,14 पारपत्र अधिनियम 1967 के कलम 12 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक सुरेश घुगे कर रहे हैं।
रिपोर्टर