
सड़क सुरक्षा सप्ताह - हेलमेट पहने काली बनकर चलाया गाड़ी तो भगवान शंकर बन बांटा हेलमेट
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 23, 2019
- 497 views
रामनरेश प्रजापति की रिपोर्ट
सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्रों ने दिए विविध कार्यक्रम
डॉ oरणजीत सिंह मुख्य आयुक्त जौनपुर ने हरी झंडी देकर निकाली रैली.....
सरपतहां समोधपुर,, सरकार की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के स्काउट और गाइड ने चौराहों पर जाकर सड़क सुरक्षा नियम के बारे में लोगों को अवगत करायाl स्काउट और गाइड ने चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया lजिसमें मां काली ने स्वयं हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाई और भक्तों को हेलमेट बांटाl भगवान शंकर ने बेल्ट लगा कर कार चलाया और गाड़ी बेल्ट लगाकर चलाने की नसीहत दी l
इस अवसर पर बोलते हुए जिला मुख्य आयुक्त डॉo रणजीत सिंह ने कहा ईश्वर उन्हीं की सहायता करते हैं जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं lपूरी दुनिया के अनुपात में भारत में 30 परसेंट मौत अधिक होती है, ऐसा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण होता है lइसलिए आवश्यक है कि हम यातायात के नियमों का पालन करें यह नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं।
इस अवसर पर श्री शीतला प्रसाद उपाध्याय ,श्री गंगा प्रसाद सिंह, विनोद सिंह ,अरुण सिंह ,विनय कुमार त्रिपाठी ,ओम प्रकाश पाल ,संतोष कुमार सिंह ,लाल बहादुर, संतोष भारती ,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, गोकर्ण यादव, नवीन सिंह ,दिनेश प्रसाद कनौजिया, दिनेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह ,आशीष सिंह ,संजय गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे l मां काली के पात्र के रूप में मीनाक्षी शुक्ला 11 a तथा शिव के रूप में सत्यम वर्णवाल रहे इस कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने कियाl
रिपोर्टर