थाना प्रशासन द्वारा संध्या गश्ती के दौरान भारी मात्रा में गांजा और हथियार सहित एक बरेजा गाड़ी को जप्त करते हुए, तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना पुलिस ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बरेजा कार से 1.27 किलोग्राम गांजा, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी अश्वनी कुमार, पिता प्रभु नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार, कुदरा थाना की टीम बुधवार शाम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान नगर पंचायत कुदरा स्थित लालापुर भैसौला गेट के समीप बरेजा कार गाड़ी क्रमांक- बी आर 09 यू 6444 संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, जिस पर चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा कर उसे धर दबोचा।कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1.27 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी मिले, जिसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। पुलिस ने तत्काल अश्वनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अश्वनी कुमार ने बताया कि वह गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।कुदरा थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त अश्वनी कुमार को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट