समरोह आयोजित कर बीपीआरओ को दी गई विदाई

संवाददाता सुचित पान्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति की स्थानांतरण पर प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया| इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख घुरा सिंह यादव ने की | समारोह मैं तत्कालीन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति को बुके, गुलदस्ता, अंगवस्त्र और मां मुंडेश्वरी छाया चित्र देकर सम्मानित किया गया| प्रखंड प्रमुख ने कहा कि आपके साथ जो कार्यकाल रहा बहुत ही अच्छा रहा एक आधिकारिक के तौर पर आप सच्ची और ईमानदारी पूर्वक आपका करीब 3:30 साल का कार्यकाल रहा वही पंचायती राज पदाधिकारी दिव्य शक्ति ने कहा कि मेरी फर्स्ट जॉइनिंग रामपुर में था रामपुर के जनप्रतिनिधि और आम लोगों का मैं सदा भाई रहूंगी यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला मौके पर प्रखंड विकास प्राधिकारी दृष्टि पाठक अंचलाधिकारी अनु कुमारी खरेन्दा पंचायत के बीडीसी जहांगीर अंसारी पसाई पंचायत के पंचायत सचिव साजिद आलम आमाॅव पंचायत के पंचायत सचिव मुकेश कुमार उप प्रमुख सुनील कुमार यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट