गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक पलटा एक गंभीर रूप से घायल बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलहड़िया मोड के पास पुल पर रेलिंग नहीं होने के कारण गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक अचानक पलट गया। गिट्टी लदे ट्रक के पलटने के क्रम में पुले के नीचे एक व्यक्ति गिट्टी में दब गया जो अपनी लूना बाइक से कहीं जा रहा था। तत्काल इसकी सूचना एन एच आई और दुर्गावती पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची टीम ने गिट्टी में दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला और दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दुर्गावती स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति परवेश कुमार थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा का रहने वाला बताया जाता है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहा से फरार हो गया जिसका कहीं आता-पता नहीं चला। पुलिस इस मामले में ट्रक के नंबर प्लेट के अनुसार प्राथमिक दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट