राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दौलत दरोडा बेपत्ता ?

भिवंडी ।। ठाणे जिला के शाहपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दौलत दरोडा के कल रात्रि शुक्रवार से अचानक गायब होने की शिकायत दरोडा के परिजनो के साथ पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने शाहपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया हैं जिसकी खबर से राजकीय महकमें में खलबली मची हुई हैं.वही पर वर्तमान विधायक दौलत दरोडा की गायब होने की शिकायत स्वयं पुर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने दर्ज करवाया हैं जिसके कारण पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खोज शुरू कर दी हैं. आज यानी शानिवार के पूरे दिन सत्ता संघर्ष की नाटकीय लड़ाई जारी था.वही पर शाहपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दौलत दरोडा से संपर्क नहीं होने के कारण इनके पुत्र करण दरोडा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे दिन सत्ता के लिए संघर्ष हो रहा था. इसमें विधायक दौलत दरोडा बेपत्ता थें.उनसे कोई संपर्क नही हो रहा था. जिसके कारण परिवार चिंतित था. परिवार , समर्थकों के साथ स्वयं पुर्व विधायक बरोरा की मदत से शाहपुर पुलिस स्टेशन में बेपत्ता होने की शिकायत दर्ज करवाया हैं.यह देखना महत्वपूर्ण हैं कि बेपत्ता विधायक दरोडा की खोज हेतु पुलिस क्या अभियान चलाती हैं ।
         
इसी दरम्यान आज दोपहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ९ विधायकों का दिल्ली जाने के लिए विमान के टिकट की यादी सोशल मीडिया वायरल हुई हैं जिसमें शाहपुर विधानसभा के विधायक दौलत दरोडा का नाम एक नंबर पर था. जिसके कारण शाहपुर विधानसभा में हलचल बढ़ गयी हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट