राज्य में भाजपा + राष्ट्रवादी की सरकार स्थापित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भिवंडी ।। राज्य के 14 वें विधानसभा चुनाव में किसी भी राजकीय पक्ष को बहुमत नहीं मिली.जिस कारण पूूूर्व महीने से सत्ता स्थापित करने के लिए संघर्ष जारी था.शनिवार को सुबह भाजपा के पूर्व देवेंद्र फडणवीस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के अजित दादा पवार ने राजभवन जाकर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेकर राज्य में सत्ता स्थापित कर दी है.इसकी जानकारी होते ही भिवंडी शहर में भाजपा कार्यकर्तताओं ने पुराना आग्रा रोड पर भाजपा मध्यवर्ती  कार्यालय के सामने एकत्रित होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हुए आनंद व्यक्त किया है.उक्त अवसर पर भाजपा भिवंडी  शहर जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटील ,विधायक महेश चौघुले ,वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी ,यशवंत टावरे ,दिनेश पाटील ,महिला अध्यक्षा ममता परमाणी आदि सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.राज्य में सत्ता स्थापना में विलंब हो रहा था.इसलिए राष्ट्रपति राशन लागूूथा.इस दरम्यान शिवसेना ,कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राजकीय पक्ष एकत्रित होकर महाआघाडी के झंंडा केे नीचे आकर सत्ता स्थापित करने के लिए  भाग दौड शुरु कर दिया था.साथ ही इनके शीर्ष नेेेताओं की आपस में चर्चा शुरु थी.परंतु चर्चां में कोई सकारात्मक निष्कर्ष ने निकलने के कारण ऐन मोड पर राष्ट्रवादी  कांग्रेस पार्टी के विधानसभा गटनेता अजित दादा पवार ने भाजपा केे साथ मिलकर सरकार स्थापित करने के लिए निर्णय लिया. 

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्ता स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्रीमंडल की रात में आपातकाल बैठक लेकर राष्ट्रपति शासन हटाने की विनंती महामहिम राष्ट्रपति से की.जिसके अनूसार महामहिम राष्ट्रपति ने सुुुबह पांच बजे राष्ट्र्पती शासन हटाने की अधिसूचना जारी की.जिसके बाद सुबह साढे सात बजे मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस तथा उपमुख्यमंत्री पद हेतु अजित दादा पवार ने शपथ लेकर राज्य में भाजपा ,राष्ट्रवादी की सरकार स्थापित करने की घोषणा की है.जिस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर आनंद व्यक्त किया है.परंतु सरकार स्थापन के बाद विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए भाजपा सरकार को कडी चुनौती का सामना करने से इंकार नहीं किया जा सकता है.                        

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट