
माणकोणी उड़ान पुल पर चलती कार में लगी आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 24, 2019
- 351 views
भिवंडी ।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित माणकोणी उड़ान पुल उस समय अफरा- तफरी मच गयी. जब तेज गति से जा रही होंडा कार में अचानक आग लग गयी.ड्राइवर की सतर्कता से कार में बैठे चार लोगों की जान बाल - बाल बची. वही पर नारपोली पुलिस ने इस घटना को रजिस्टर कर लिया हैं जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक जी.बी.गणेशकर कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर निवासी दिनेश अपने तीन साथियों के साथ व्यवसाय के सिलसिले में शनिवार दोपहर मुंबई गये थें. कामकाज निपटारा कर सुबह अपने घर उल्हासनगर आ रहे थें. भिवंडी तालुका के माणकोणी उड़ान पुल पर से तेज गति में कार नासिक की तरफ जा रही थी.जैसे ही उड़ान पुल पर कार पहुँची कि अचानक कार से धुंआ निकलने लगा. कार चालक दिनेश ने कार से निकलता धुंआ देखकर कार साईड में खड़ी किया.तथा सबको तुरंत कार से बाहर निकाला. कार में बैठे चारों व्यापारी जैसे बाहर निकलें वैसे कार में भयानक आग की लपटें उठने लगी. देखते देखते कार जलकर राख हो गयी. इस घटना को नारपोली पुलिस ने रजिस्टर कर लिया हैं ।
रिपोर्टर