नवविवाहिता से जबरन वेश्यावृत्ति के लिए कहने पर ससुर पक्ष के खिलाफ पुलिस से शिकायत

भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के शेलार गांव में रहने वाली युवती का विवाह शहर के फुलेनगर निवासी युवक के साथ ६ महीने पुर्व हुआ था. किन्तु शादी के दो माह बाद नवविवाहिता युवती से मायके से दहेज लाने के लिए दबाब बनाया जाने लगा. ससुराल पक्ष वालो ने दहेज नही लाने पर नवविवाहिता से देह व्यवसाय या वेश्यावृत्ति कर घर में पैसा लाने के लिए कहने लगे. जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ ठाणे पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत पत्र दे कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की हैं ।
     
शिकायत पत्रानुसार शेलार गांव के गंगामाता नगर निवासी अस्मिता पंडित (२०) का विवाह फुलेनगर निवासी मनिष विष्णु कांबले (२५) से ५ मई २०१९ को हुआ था, शादी के समय कांबले परिवार ने अस्मिता पंडित को आश्वासन दिया था कि ससुराल में किसी प्रकार की कमी नही होगी. शादी के दो महिने बाद कांबले परिवार ने अस्मिता पंडित को घर काम का बहाना बनाकर तंग किया जाने लगा. इसके साथ ही पति कांबले बिना कारण अस्मिता से मारपीट भी करता था. इसी दरम्यान अस्मिता को मनीष कांबले व दूसरी लड़की से प्रेम संबंध होने की खबर प्राप्त हुई तथा दोनों का फोटो भी मिला. अस्मिता ने इस बारे में मनीष कांबले से पूछे जाने पर मनीष ने कहा कि हर आदमी ऐसा करता हैं. वही पर ससुराल पक्ष ने भी टालमटोल जबाब दिया. वही पर एक रात्रि पति मनिष घर से बाहर गया था. इसी बीच ससुर व देवर ने अस्मिता से जबरदस्ती करने का पर्यन्त किया. जिसकी शिकायत अस्मिता ने अपने सासू व ननद से की. किन्तु सासू व ननद ने कहा की किसी से इस बारे में मत कहना. अगर तुम अपने मायके से ५० हजार रुपये नही लायी तो मैं जिस आदमी के साथ सोने के लिए कहूंगी उस आदमी के पास तुम्हे रात में सोना पडेगा. इसके बदले में जो पैसा मिलेगा वह दहेज समझा जायेगा. इस प्रकार की धमकी ससुराल पक्ष द्वारा अस्मिता को दी गयी. अस्मिता ने इस बात को मानने से इनकार कर देने के कारण उसके साथ मारपीट की गयी. रोज रोज अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठाणे पुलिस कमिश्नर को निवेदन पत्र देकर पति मनिष कांबले ,ससुुर विष्णू कांबले ,सासू आशा ,ननद शितल अबगूल ,पल्लवी वाघमारे ,मंगल घाडगे, देवर किशोर कांबले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट