शपथ ग्रहण के पूर्व जलाया दोनों सपाई विधायकों का पुतला

भिवंडी ।। राज्य में विधानसभा चुनाव होने के एक महिने बाद भी सत्ता स्थापित करने के लिए पेंच फंसा हुआ हैं जिसका असर भिवंडी में भी देखने को मिला.भिवंडी के मतदाताओं ने कल सपा पार्टी के विधायक राईस शेख व अबु आजमी के पुतले को पहले चप्पलों का हार पहनाया फिर आग लगा दी । 

 मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट से शिवसेना पार्टी के वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे को हराकर राईस शेख को मतदाताओं ने चुना था.वही पर मुंबई मानखुर्द सीट पर सपा महाराष्ट्र प्रदेश मुखिया अबु आजमी को मतदाताओं ने पुनः विधायक बनाया था. विधानसभा चुनाव में सपाईयों द्वारा शिवसेना तथा भाजपा का कड़ा विरोध किया था. भिवंडी विधानसभा सीट से  लड़ रहे सपा उम्मीदवार राईस शेख ने जातिगत समीकरण को आगेकर "अभी नही तो कभी नही " व क़ौमी मिल्लत का नारा देकर विजय प्राप्त की थी.मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह से राईस शेख को १० दिन के अंदर मेहनत कर  विधायक बनाया था.राज्य में हो रहे सत्ता स्थापित संघर्ष में सपा के दोनों विधायक अबु आजमी व राईस शेख ने शिवसेना आघाडी को समर्थन देने से भिवंडी के मुस्लिम मतदाताओं ने नवी बस्ती परिसर में पहले दोनों विधायकों के पुलते को चप्पलो का हार पहनाया फिर पुतले में आग लगा दी ।

वही पर समाजवादी पार्टी मुर्दा बाद के नारे लगायें. आन्दोलनकारियों ने नारे बाजी करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा व शिवसेना को रोकने के लिए मुस्लिम समाज से वोट मांगा गया. आज वही दोनों विधायक शिवसेना पार्टी के दामन में चलें गयें. हमारे वोट का गलत इस्तेमाल किया गया. हमें फंसाया कर लड़ाया गया. जिससे आज नाराज़ होकर सपा के दोनों विधायकों का पुतला जलाया गया. इस घटना से राजकीय पक्षों में खलबली मची हुई हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट