
कसाई वाडा में ३१ वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2019
- 556 views
भिवंडी ।। भिवंडी पुलिस के निष्क्रियता से शहर में महिलाएँ व नाबालिग बच्चे सुरक्षित नहीं हैं.वही पर महिलाओं पर अत्याचार के घटनाओं में वृद्धि हुई है.नाबालिग बच्चें व महिलाओं का अपहरण, बलात्कार , हत्या ,छेड़खानी जैसे घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं.जो चिंता का विषय बना हुआ हैं.शहर के घनी आबादी वाला क्षेत्र कुरेशनगर ,कसाईवाडा में दो युवकों ने मिलकर ३१ वर्षीय महिला के साथ तीन महिने पूर्व गैंग रेप की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी हैं.स्थानीय निजामपुर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरेश नगर के राधाबाई इमारत में पीड़ित महिला का सपरिवार रहता था.इसी इमारत में सादीन अंसारी (२५) व खालिद अंसारी भी रहता हैं.इमारत के बाथरुम में पीड़ित महिला नित्य किय्रा व स्नान करने गयी थी.इसी का मौका देखकर सादीन अंसारी व खालिद अंसारी ने महिला को जबरन बाथरुम में बंदकर बारी- बारी से बलात्कार किया.महिला शादी शुदा नहीं थी.इस घटना को पीड़ित महिला ने परिजनो को नही बताया.बलात्कार के तीन महिने बाद जब महिला के शरीर में परिवर्तन आया तब मां ने उसे विश्वास में लेकर गर्भवती होने के बारे में पुछा.तब महिला ने तीन महीने पुर्व हुए बलात्कार के बारे में बताया .जिसके कारण पीड़ित महिला के माॅ ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. निजामपुर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में हाजिर किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को ३० नवंबर तक पुलिस के हिरासत में भेज दिया. इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) शंकर इंदलकर कर रहे है.
रिपोर्टर