छात्र जदयू ने किया अपने निजी कोष से पौधरोपण

राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर 

समस्तीपुर ।।  जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत डी.बी.के.एन.

कॉलेज नरहन के प्रांगण में पौधारोपण किया गया 

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत छात्र जदयू के द्वारा अपने निजी कोष से कालेज के प्रांगण को सुशोभित करने के लिए करीब 100 पौधौ का रोपण किया गया। इस मौके पर छात्र जदयू के समर्थित उम्मीदवार राहुल कुमार ,

संतोष कुमार , 

अमर कुमार ,

मृत्युंजय कुमार ,

दीपक कुमार ,

अभिषेक कुमार आदि छात्रों ने पौधारोपण किया । 

इन सभी छात्रों का नेतृत्व छात्र जदयू के  जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राय एवं जिला महासचिव विशाल कुमार राय ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट