विपक्षी नेताओं ने तुड़वाया उपेन्द्र कुशवाहा का अनशन, कल से नाजुक थी हालत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 30, 2019
- 484 views
पटना ।। बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे उपेन्द्र कुशवाहा की हालत कल से बेहद खराब थी। उन्हें कल हीं इलाज के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया था। आज अनशन के पांचवे दिन विपक्षी नेताओं ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया है। उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार के नारे के साथ अनशन पर बैठे थे। अनशन पर बैठे कुशवाहा की हालत लगातार खराब होती जा रही थी. जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने चिंता जाहिर की ।
पीएमसीएच पहुंचे महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने कुशवाहा का अनशन तुड़वाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शरद यादव और जीतन राम मांझी ने यह अनशन तुड़वाया. कुशवाहा के आमरण अनशन ने विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया. महागठबंधन के सारे बड़े नेता एक साथ आज पीएमसीएच में दिखें.
रिपोर्टर