रोशन भारद्वाज को मिला राष्ट्रीय बेस्ट नेशनल यंग कंप्यूटर टीचर ऑफ द ईयर 2019 आवार्ड

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

तलेन ।। मध्य प्रदेश से मात्र एक मात्र राजगढ़ जिले के छोटे कस्बे नगर तलेन के श्री रोशन भारद्वाज में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बेस्ट नेशनल यंगेस्टर कंप्यूटर टीचर एजुकेशन ऑनलाइन अवार्ड प्राप्त किया उन्हें बेस्ट नेशनल यंगेस्टर कंप्यूटर टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया श्री रोशन भरद्वाज ने बचपन से ही डिजिटल कंप्यूटर को अपने जीवन का हिस्सा समझकर गूगल की ऑनलाइन परीक्षा पास कर गूगल के 13 सर्टिफिकेट प्राप्त किए  थे श्री रोशन भारद्वाज द्वारा बताया गया कि उसने अपने कठिन प्रयास एवं कड़ी मेहनत की वजह से सफलता हासिल की गई जिसका पूरा श्रेय उनके माता-पिता को दिया टैक्प्रोलेबलज द्वारा एजुकेशन  आईकॉन अवार्ड उन प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने सराहनीय प्रयासों से एक बेहतर दुनिया को तराशा है एजुकेशन आईकॉन अवार्ड का उद्देश्य उन व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों के प्रदर्शन को पहचानना है जिन्होंने अपने विचारों को सफलता के क्षितिज में ढलाने के लिए  कार्य में लगाया है एजुकेशन ऑनलाइन अवार्ड व्यक्तियों स्कूल और संस्थाओं को उनके शानदार समर्पण के लिए दिया जाता है रोशन ने जो अवार्ड प्राप्त किया उसमें अभी तक सबसे कम उम्र के मात्र  एक ही व्यक्ति है जिन्होंने ऑनलाइन आइकॉन अवार्ड प्राप्त किया यह आवार्ड  फिल्म हस्ती  की जानी मानी एक्टर्स उर्मिला मातोंडकर  द्वारा अहमदाबाद गुजरात  1 दिसंबर  2019में दिया गया इस उपलब्धि पर उनके ईष्ट मित्रो व स्व जनों  ने शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की  कामना की  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट