
करोगे शिकायत तो जाओगे जेल !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2019
- 541 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत गायत्री नगर (पक्कुल चाल) पद्मानगर में पूर्व कई वर्षों से अवैध रुप से देशी दारु का कारोबार चल रहा था जिसका संरक्षण भी भिवंडी शहर पुलिस कर रही थी. विधानसभा चुनाव में चल रहे अवैध दारु अड्डे पर छापेमारी कर शहर पुलिस ने बंद भी करवाया था. वही दारु बेचने वाली महिला पुलिस के चंगुल से बच निकल भागी थी. इस खबर को सभी समाचारपत्रों ने छापा था ।
वही महिला उसी स्थान पर फिर अपना काला करोबार शुरू की थी. इस बार स्थानीय महिलाओं ने जमकर इस अवैध दारु अड्डा का विरोध किया. वही पर महिलाओं ने इसकी शिकायत महिला जागृत सेवा संघ की महिला अध्यक्षता श्रीमती रमा अंकम को लिखित रूप से दी. तथा उस अवैध दारु अड्डा बंद करवाने के लिए मांग किया.जिसे संज्ञान में लेते हुए श्रीमती रमा अंकम ने २२/११/१९ को राज्य उत्पादन शुल्क अधिकारी को निवेदन पत्र दिया.इसी प्रकार शहर पुलिस स्टेशन में ३०/११/१९ को निवेदन पत्र दिया.शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने देशी दारुअड्डा बंद करने व कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वापस कर दिया.जिसके बाद उसी दिन पुलिस ने देशी दारू विक्रेता महिलाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय दारू व्यवसायी से सांठगांठ व आर्थिक व्यवहार करके आवेदन देने वाली महिला मंडल की अध्यक्षता के पुत्र पर झूठा आरोप लगाकर हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में डाल दिया है.महिला मंडल की अध्यक्षाता ने अपने निर्दोष पुत्र को पुलिस स्टेशन से छुड़ाने के लिए शहर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से भेंटवार्ता कर हरसंभव किया.परंतु कोई इनकी सुनने को तैयार नहीं.अंतत उक्त प्रकरण को लेकर महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती रमा ने पुलिस उपायुक्त परिमंडल-२ से न्याय की गुहार लगाई है ।
रिपोर्टर