घर से भागी दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर परिजनो को सौंपा

भिवंडी ।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंर्तगत से घर से भागी दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा गहन जांच करने के बाद सूरत से गिरफ्तार कर परिजनो को सौंप दिया गया. वही पर उनके परिजनो ने भोईवाडा पुलिस को धन्यवाद दिया हैं ।
   
मिली जानकारी के अनुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत रहने वाली साजेदा खातून मोहम्मद तय्यद शाह (२०)व रेशम खातून रहमान शाह (२१) को घर वाले तंग करते थे. वही पर उनके साथ मारपीट भी की जाती थी. दोनो युवतियां माणकोणी स्थित गारमेंट गोदाम में काम करती थी.काम के दौरान उन्हें जो पैसा मिलता था उससे घर खर्च चलता था.परन्तु घर वाले उन दोनों को और ज्यादा पैसा लाने के लिए तंग किया करते थे.पिछले एक सप्ताह से दोनों युवतियों के साथ प्रतिदिन मारपीट की जाती थी. जिससे तंग आकर दोनों युवतियां काम के तलाश में सूरत चली गयी. देर शाम दोनों युवतियां घर वापस नही आने पर परिजनों ने दोनों युवतियां की लापता होने की शिकायत भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण करपे ने तत्काल एक पुलिस टीम नियुक्त किया तथा दोनों युवतियों को जल्द तलाश करने का आदेश दिया. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दोनों युवतियां सूरत में रहकर काम कर रही हैं. सूचना मिलने के तुरन्त बाद भोईवाडा पुलिस की गठित कि गयी टीम ने सूरत पहुंच कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर भिवंडी लायी. पूछताछ करने पर दोनों युवतियों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट