विद्युत आपूर्ति ठप करेंगे नाराज संविदा कर्मी

जौनपुर ।। विद्युत उपकेंद्र भटपुरा में आयोजित बैठक में संविदा कर्मियों ने गत पांच माह से मानदेय का भुगतान न होने पर रोष जताया। कहा कि बार-बार अधिकारियों को सूचित किए जाने के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे हमारे समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उठ खड़ी हुई है। अधिकारी एवं ठेकेदार हमारी समस्या से अनजान बने हुए हैं। ऐसे में यदि हमारा पिछले पांच महीने के बकाया मानदेय का भुगतान आगामी एक सप्ताह में नहीं किया गया तो हम संविदा कर्मी महराजगंज एवं सहोदरपुर पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर देंगे। इस दौरान शिव कुमार गिरी, सोमनाथ यादव, अनिल गुप्ता, राजबहादुर, शेर बहादुर, धर्मराज यादव, प्रवीण विश्वकर्मा, रामसिंह यादव, ब्रह्म प्रकाश, नरेंद्र कुमार, जयप्रकाश, विनोद कुमार यादव, तेज बहादुर सिंह, विमलेश कुमार, सुनील यादव, शैलेश पटेल आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट