
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 17, 2019
- 305 views
मधुबनी से संवादवाता राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट।
मधुबनी ।। मधुबनी के बिस्फी प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव एवं महिला प्रभारी विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि विगत वर्षों से इस वर्ष भी दिनांक 24 दिसंबर 2019 को 13 वां संकल्प दिवस बेनीपट्टी अनुमंडल स्तर पर स्थानीय एनसी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरन कुमार के साथ-साथ राज्य के संघ के अन्य पदाधिकारी भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं बताया गया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने जिले के शिक्षकों शिक्षिकाओं से हजारों की संख्या में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता को बरकरार रखते हुए कार्यक्रम को संकल्प बनाने हेतु आग्रह किये। उन्होंने कहा कि पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान सहित अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से आगामी आंदोलन हेतु तैयार रहें। जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर अहमद हुसैन ने संघ को मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संघ की मजबूती पर ही शिक्षकों का भविष्य निर्भर हैं शिक्षामित्र से शिक्षक का सफर वर्षों संघर्ष का ही परिणाम हैं पूर्ण वेतनमान की प्राप्ति भी हमें संघर्ष के फलस्वरूप ही प्राप्त होगा। बैठक में उपस्थित संतोष कुमार शर्मा, राजाराम यादव, महाराणा प्रताप, विजय कुमार पंजियार, कुलेश्वर सिंह, राणा प्रताप, अशोक कुमार, तिलेश्वर राम, नरेश कुमार, सुनैना देवी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्टर