
भूमिहार ब्राहमण एकता मंच के द्वारा मुजफ्फरपुर दुष्कर्म आरोपी की सजा के लिए कैंडल मार्च
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 17, 2019
- 287 views
राम कुमार ब्यूरो चीफ
समस्तीपुर ।। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच समस्तीपुर के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर में हुए कांड के विरोध में पटेल मैदान गोलंबर से लेकर भगतसिंह स्मारक मगरदही घाट तक आक्रोश कैंडल मार्च किया गया।
मीडिया को संबोधित करते युवा समाजसेवी शिवम सिंह सौरभ ने बताया कि प्रतिदिन बिहार में दुष्कर्म के बाद या तो जला कर किसी तरह मार कर हम मानवीय कृत्य की घटनाएं सामने आ रही है। वह एक सभ्य समाज के लोगों के लिए बड़ी परेशानी की बात है। आज की आक्रोश सह कैंडल मार्च के माध्यम से हम सरकार से मांग करते हैं की दुष्कर्म आरोपियों के लिए 15 दिनों के अंदर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी का प्रावधान कानून बनाकर लागू किया जाए।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में जिस प्रकार से दबंग राजू यादव और उसके साथियों के द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के असफल प्रयास के बाद जलाया गया वह साफ तौर से निंदनीय है। ऐसी घटनाओं का और ऐसे अपराधियों का हमारे देश के सभ्य समाज और संस्कृति में कोई स्थान नहीं है।
सरकार से हम लोगों की सबसे प्रमुख मांग हैं कि चारों आरोपित को गिरफ्तार करके स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अविलंब फांसी की सजा दिया जाए मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में जिस प्रकार से दबंग राजू यादव और उसके साथियों के द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के असफल प्रयास के बाद जलाया गया वह साफ तौर से निंदनीय है। ऐसी घटनाओं का और ऐसे अपराधियों का हमारे देश के सभ्य समाज और संस्कृति में कोई स्थान नहीं है। अपोलो बर्न अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता को अगर बिहार में समुचित इलाज व्यवस्था नहीं हो पाता है तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से अविलंब बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। आरोपियों के द्वारा जिस प्रकार से पीड़ित परिवार को धमकी दी जा रही है, अभी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए।
राजीव चौधरी, चंदन मिश्रा, एनजीओ संघ के जिला सचिव संजय कुमार बबलू, वरिष्ठ समाजसेवी वरुणेश विजय, चिकित्सक अमलेन्दु पांडे , गौतम ठाकुर, बाबुल सिंह, हेमंत कुमार, झुनझुन ठाकुर, छात्र नेता राहुल सिंह राणा, दीनबंधु फाउंडेशन से सात्त्विक सक्सेना, युवा शौर्य के सचिव दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रवादी और सामाजिक सोच वाले युवा ने इस कैंडल मार्च में भाग लिया।
रिपोर्टर