रोसड़ा में चोर बाइक लेकर हुआ फरार सी सी टिवी कैमरा में हुई कैद

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 

रोसडा (भोला कुमार सहनी) ।। समस्तीपुर जिला में थम नही रहा है घटना आज फिर एक मामला सामने आ रही है जो रोसड़ा शहर के बड़ी दुर्गा स्थान के  आईसीआईसीआई बैंक के निकट काली मंदिर के पास से एक बाइक लेकर चोर फरार हो गया जो सी सी टिवी कैमरा में दिखाई दे रहा है ।

रास बिहारी कुमार का बाइक चोरी हुआ जो घर मोजी थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर का स्थायी निवासी है।उन्होंने बताया कि मैं एक शिक्षक हूं जो रोसड़ा शहर के शारदा नगर में कई सालों से बच्चे सब को पढ़ाई-लिखाई करवाता हूं मैं दिनांक 12-12 -2019 को दोपहर 4:30 बजे के काली मंदिर के निकट डॉक्टर वी. बी. झा किलनिक  परामर्श लेने हेतु ग्लैमर मोटरसाइकिल से जो गाड़ी नंबर बीआर 33 डी 0750 काला और लाल रंग मिक्स कलर का बाइक था। उन्होंने एक पेड़ के पास अपनी बाइक लगाया था। जब किलनिक का काम हो जाने के बाद समय 5.30 बजे शाम को वापस लौटे तो बाइक ही नहीं थी। काफी खोजबीन के प्रयाश के बाद भी नही मिल पाया बाइक ।

रास बिहारी कुमार  ने थाना में आवेदन दिया मौके पर पुलिस पहुंचकर वहां के सभी सीसीटीवी के खंगालते हुए देखा तो एक चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार भागता हुआ नजर आ रहा था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट