यूनियन बैंक कार्यपालक निदेशक का आजमगढ़ आगमन, दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़ । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई से पधारे कार्यपालक निदेशक  नितेश रंजन का  आजमगढ़ के सिविल लाइन स्थित दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र प्रमुख आराधना ज्योति ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राहकों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान यूनियन बैंक के नवनिर्मित दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन  रंजन के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उद्घाटन उपरांत उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर केंद्रीय कार्यालय के विजन को साझा किया और उपस्थितजनों को इसके उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि जन सुरक्षा योजनाओं को जिले के अंतिम छोर तक पहुँचाया जाए और प्रत्येक ग्राहक तक समस्त बैंकिंग सेवाएं सहजता से उपलब्ध कराई जाएं।आधुनिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने पर जोर.अंचल प्रमुख  धीरेंद्र जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ें और बैंकिंग को जन-जन तक पहुँचाएं। इसी क्रम में क्षेत्र प्रमुख  आराधना ज्योति ने बैंक की वर्तमान योजनाओं की जानकारी दी। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा, "यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निरंतर अपने ग्राहकों को सुरक्षित, पारदर्शी एवं आधुनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने बताया कि नए कार्यालय के अंतर्गत 49 शाखाएं कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों को गृह ऋण, कृषि ऋण, स्वरोज़गार योजनाएं एवं डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध होंगी। युवाओं, किसानों और महिलाओं को मिलेगा लाभ उप क्षेत्र प्रमुख  विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्यालय की स्थापना से किसानों, छोटे व्यापारियों और युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर एलडीएम  पवन कुमार मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें चंदन कुमार, ऋतुराज, पी.के. सिंह, ऋचेश मिश्र, हेमंत कुमार, पल्लवी राय, सुमित जायसवाल, प्रियंका, स्वर्णा सत्या आदि शामिल रहे। सभी ने शाखा विस्तार को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ तथा अंत में उप क्षेत्र प्रमुख श्री समीर चंद्र झा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।स्थानीय विकास को मिलेगा नया आयाम नए क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से न केवल बैंक की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। ग्राहकों को अब बैंकिंग सेवाएं उनके निकटतम स्थान पर और अधिक सुलभ एवं सुविधाजनक तरीके से प्राप्त होंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट