प्यार में धोका के कारण प्रेमिका ने की आत्महत्या

भिवंडी ।। शादी रचाने का बहाना कर प्रेम करने वाले युवक से धोका मिलने के कारण प्रेमिका के आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आया हैं भिवंडी शहर पुलिस से आत्महत्या का मामला‌ दर्ज कर लिया हैं।
       
मिली जानकारी के अनुसार भाग्य नगर, कामतघर की रहने वाली स्वाती प्रल्हाद वेमुला (२१) बी. काॅम की शिक्षा पूर्ण की थी. शिक्षा पूर्ण करने के बाद ठाणे शहर स्थित आयडीएफसी बैंक में पिछले सात महिने से काम कर रही थीं. शिक्षण जीवन में ही मां बाप की मृत्यु होने के कारण अपने बड़ी बहन के घर रहती थी. इसी दरम्यान पदमा नगर के पॅथालाॅजी लाॅब में काम करने वाले सांई नामक युवक से प्यार हो गया. जो पिछले चार सालों से कायम था.सांई ने शादी करने के लिए स्वाती को आश्वासन दिया था.किन्तु पिछले आठ दिनों पूर्व स्वाती ने सांई से शादी करने के लिए कहा.सांई ने शादी करने से मना कर दिया. जिसके कारण स्वाती अपने आप को ठगा महसूस किया. ठगे जाने के कारण अपना जीवन लीला समाप्त करने के लिए मन बना लिया. मंगलवार दोपहर के समय बहन व जीजा काम करने गये थे वही पर बहन के बच्चे स्कूल में थें. घर में अकेले स्वाती थी. इसी का मौका देखकर घर में लगा पंखा के कुंडी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.देर रात शहर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं. वही पर आत्महत्या करने की और कारणों की तलाश कर रही हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट