सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान, बिहार में नहीं लागू होगा NRC
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 20, 2019
- 597 views
पटना ।। CAA और NRC को लेकर बिहार समेत पूरे देश की सियासत गरम है. इस बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NRC को लेकर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) बिहार में लागू नहीं किया जाएगा
पटना में आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस के 60 वें अधिवेशन को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में NRC की कोई जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि गुरुवार को गया में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मेरे रहते हुए अल्पसंख्यकों का उपेक्षा कभी नहीं हो सकता. कौन किसको भरका रहा है सब कोई जानता है. लेकिन, मैं किसी का नहीं सुनता.
नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी.
गौरतलब है कि JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार NRC और CAA का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद उनकी मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से हुई. सीएम से मिलने के बाद PK ने मीडिया से कहा था कि नीतीश कुमार CAA के पक्ष में हैं. लेकिन, वे NRC का विरोध करते हैं. बता दें कि JDU ने लोकसभा और राज्यसभा में CAA का समर्थन किया है.


रिपोर्टर