बिहार बंद: सड़कों पर उतरी RJD विधायक सावित्री देवी एवं राजनेता विजय शंकर यादव


एबी न्यूज़ चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई प्रखंड स्थित चकाई मुख्य मार्ग पर राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंदी के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुर्दाबाद का नारा लगाया एवं राजद कार्यकर्ताओं ने नागरिकता के स्वरूप की से नागरिक की जो अहम भूमिका से अधिकार वह मंगाई और भ्रष्ट कानूनों को सुधारने के लिए आज बिहार बंदी के माध्यम से राजद कार्यकर्ता ने चकाए मूर्ख मार्ग पर बंदी का असर बहुत ही जोर शोर से हुआ जिसमें राजद नेता विजय शंकर यादव ,माननीय विधायक का सावित्री देवी, शिवनारायण यादव ,सुरेश राम ,जानकी यादव ,विंदेश्वरी यादव ,नारायण राम, रामेश्वर यादव ,बाबूलाल किसकु,उपेंद्र शर्मा ,पोलूशन मुर्मू,ताहिर अंसारी आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह वादा आयोजन किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आश्वासन दिया की जनता के हित में रूबरू कार्य करने का निर्देश दिया जाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट