
वाराणसी में झमाझम हुई बरसात, किसानों ने ली राहत की सास
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jul 21, 2018
- 613 views
वाराणसी (मनीष मंगलम) । सूखे की ओर बढ़ रहे बनारस में बीते चौबीस घंटों में बादलों ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बारिश करा ही दी। शनिवार को वाराणसी के कई क्षेत्रो में झमाझम बरसात हुई मगर देर रात से बादलों ने कुछ ऐसा डेरा डाला कि सुबह तक धरती का हलक तर करते रहे। इस दौरान झूमकर बरसे बादलों ने जहां किसानों को राहत दी तो वहीं सड़कों गली मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति आ गई। सुबह होते ही आसमान में बादलों की आवाजाही तो बनी रही मगर बारिश की बूंदें कभी हल्की तो कभी झमाझम बरसात कर रही थीं। हालांकि देर रात तक उमस की वजह से लोग पसीना -पसीना भी होते रहे। मगर आधी रात के बाद आसमान में बादलों का कब्जा हुआ। वहीं कुछ क्षेत्र में हल्की बरसात दर्ज की गई। वहीं चौबीस घंटों में बारिश भी ठीकठाक दर्ज की गई और शनिवार दोपहर से ही मौसम साफ हो गया बारिश होने से किसानो के चेहरे भी खिल उठे।
रिपोर्टर