नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या प्रकरण में आरोपी को १२ दिन की पुलिस हिरासत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2019
- 371 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के कारिवली गांव, सुभाषनगर में रहने वाली कक्षा दो की सात वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या करने वाले आरोपी को भिवंडी पुलिस ने दस घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर जिला सत्र न्यायालय में हाजिर किया. न्यायालय ने आरोपी को ४ जनवरी तक यानी १२ दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब हो कि बलात्कारी व खूनी भरत कुमार धनीराम कोरी (३०) निवासी कारिवली ने पास में रहने वाली सात वर्षीय नाबालिग स्कूल की छात्रा का अपहरण कर हत्या कर दी थी. वही पर पहचान छुपाने के लिए मृतक छात्रा के सर पर पत्थर से वार कर चेहरा बिगाड़ देने की कोशिश की थी.इसके साथ ही घर के पास ही झांडियों में शव को छिपा दिया था.रविवार को सुबह झांडियो में शौच करने गये व्यक्ति ने शव को देखा. तथा इसकी सूचना पीड़ित परिजनो को दी.स्थानिकों ने इसकी सूचना तत्काल भोईवाडा पुलिस को दी.घटना स्थल पर भोईवाडा पुलिस पहुँच कर तत्काल इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी.वही पर देर शाम तक आरोपी को वह्राला देवी परिसर से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार के दिन दोपहर में आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में हाजिर किया. जहां न्यायालय ने उसे ४ जनवरी २०२० तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं इस घटना की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे कर रहे है।
रिपोर्टर