शिवसेना द्वारा ग्राम पनवार में बैठक कर कार्यकारिणी गठित

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पंचायत पनवार में बैठक कर ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी का किया गया गठन इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे द्वारा ग्राम समस्या की बैठक कर ग्राम पंचायत की समस्या निवारण हेतु ग्राम में शिवसेना कार्यकारिणी स्थापित कर गांव के समस्याओं से अवगत होने के लिए एवं निवारण के लिए गांव के ही भूपेंद्र शुक्ला उर्फ अक्षय को पनवार ग्राम का अध्यक्ष का पदभार दिया गया  साथो साथ राजेश्री वर्मा ग्राम उपाध्यक्ष नरेश वर्मा उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र को कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया एवं वहीं गांव के ही वरिष्ठ समाजसेवी  दद्दी यादव को सीधी विधानसभा के उपाध्यक्ष का पदभार दिया गया इस बीच कई  ग्राम वासियों ने ग्राम के भ्रष्ट कार्यकाल एवं तानाशाही को लेकर शिवसेना सभा उपरांतअपनी समस्याएं रखी गई इस बीच ग्राम पंचायत के अध्यक्ष अक्षय शुक्ला द्वारा जल्द ही गांव में शिवसेना कार्यालय खोलने को कहा गया जहां ग्राम की समस्या एकत्रित होकर जिला अधिकारियों के समक्ष रखी जाएंगी साथो साथ कार्य की पूर्ति के लिए आर-पार की लड़ाई लड़कर आम जनता एवं ग्रामवासियों के मौलिक अधिकारों को दिलवाया जाएगा इस बीच श्री पांडे ने कहा कि ग्राम के विकास के लिए शिवसेना आर-पार की लड़ाई लड़ेगी एवं शासन प्रशासन से मिलने वाली हर योजनाओं का लाभ गरीब आम जनता तक पहुंचाने में मदद की जावेगी। इस बीच कार्यक्रम के संयोजक रहे शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा  इस बीच सभा में मौजूद रहे शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिव सेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा रामू वर्मा गोलू साकेत बृजेश मिश्रा सतीश कुमार वर्मा मनीष वर्मा ग्राम सचिव श्रीपाल जयसवाल सुरेश गोरी भाई लाल सिंह भैया लाल रजक पुष्पराज वर्मा उर्फ छोटे वीकन रावत प्रिंस सिंह चौहान सुभाष सिंह चौहान सहित काफी संख्या में मौजूद रहे ग्रामवासी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट