
बाइक लूटकांड में शामिल अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 30, 2025
- 6 views
रोहतास । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज संकेत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 9 अगस्त को थानाध्यक्ष काराकाट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर के पास एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल छीनकर हथियार का भय दिखाकर तीन अपराधकर्मी भाग रहा है। जिसमें से एक अपराधकर्मी को कछवां नहर पुल के पास ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है मामले में प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पहुंच छीनी हुई मोटरसाइकिल एवं पकड़ाये हुए व्यक्ति को पुलिस अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस अभिरक्षा में लिए गए खुशनम कुमार पिता हीरा सिंह ग्राम महादेवपुर थाना तरारी जिला भोजपुर पूछताछ के क्रम में बताया कि हम लोग हथियार का भय दिखा कर मोटरसाइकिल की छिनतई व चोरी करते है। जिसमें से इनके अलावे अन्य साथी सुमित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता विनोद सिंह यादव ग्राम सैदपुर एवं राहुल कुमार पिता टन्टू सिंह ग्राम महादेवपुर थाना तरारी जिला भोजपुर शामिल है । बताया कि 29 अगस्त को समय 7:10 बजे तरारी थाना भोजपुर में अपराध कर्मी सुमित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता विनोद सिंह यादव ग्राम सैदपुर थाना तरारी जिला भोजपुर तरारी थाना पर पकड़ाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार के द्वारा मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए तरारी थाना पहुंचकर अपराधकर्मी सुमित कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अपराधकर्मी सुमित कुमार से जब पूछताछ की गई तो बताया कि खुशनम कुमार एवं राहुल कुमार के साथ रक्षाबंधन के दिन काराकाट थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर के पास घूम रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति बाइक से आ रहे थे । उस व्यक्ति को ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बाइक छीन लिए। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति हल्ला-गुल्ला करने लगे। जिसके कारण अगल-बगल के लोग आ गए । जिस क्रम में खुशनम कुमार पकड़ा गए तथा राहुल और सुमित कुमार भाग निकले । श्री कुमार ने बताया कि उक्त मामले में सुमित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता विनोद सिंह यादव ग्राम सैदपुर थाना तरारी जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध काराकाट,तरारी एवं कछवां थाना कई मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में एक अभियुक्त राहुल कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान टीम में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दयाशंकर साह एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
रिपोर्टर