
भिवंडी कांग्रेस पार्टी के १८ बागी नगरसेवकों को कोंकण आयुक्त का नोटिस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 31, 2019
- 1716 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत में जीत कर सत्ता पर आसीन हुई थी.९० नगरसेवकों वाली महानगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने ४७ सीटों सीटें पर जीत दर्ज कर जावेद दलवी महापौर बनें थें. ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जावेद दलवी को महापौर सीट खाली करनी पड़ी. वही पर राज्य शासन ने सामान्य महिला सीट के लिए महापौर पद आरक्षित कर दिया. गत दिनों महापौर पद के लिए चुनाव हुआ.जिसमें भिवंडी कांग्रेस पार्टी ने रिषिका प्रदीप रांका को अपना उम्मीदवार बनाया.वही पर कोणार्क विकास आघाडी ने पूर्व महापौर सौं प्रतिभा विलास पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा.कांग्रेस पार्टी के १८ नगरसेवकों ने पार्टी से बगावत कर दिया. जिसके कारण पार्टी उम्मीदवार रिषिका प्रदीप रांका को हार का सामना करना पड़ा था.वही पर बागी नगरसेवकों ने कोर्णाक विकास आघाडी के उम्मीदवार सौं प्रतिभा विलास पाटिल के पक्ष में मतदान किया भिवंडी कांग्रेस पार्टी ने बागी १८ नगरसेवकों के खिलाफ पार्टी हाई कमान के आदेश पर कोंकण आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी.शिकायत के बाद कोंकण आयुक्त ने १८ नगरसेवकों के खिलाफ नोटिस जारी किया हैं ।
उल्लेखनीय है कि भिवंडी मनपा के महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 18 नगरसेवकों ने पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करते हुए कोणार्क विकास आघाडी के उम्मीदवार के समर्थन में मतदान किया था.परिणाम स्वरुप कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हारना पडा़. वही पर शहर में भिवंडी कांग्रेस पार्टी की थू थू का सामना भी करना पड़ा था. भिवंडी मनपा के पूर्व महापौर जावेद दलवी व गट नेता हलीम अंसारी ने १८ नगरसेवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए दिनांक १९.१२.२०१९ को याचिका क्रमांक १/ २०१९ नुसार कोंकण आयुक्त के कक्ष में शिकायत दाखिल किया हैं.जिसकी सुनवाई करते हुए कोंकण आयुक्त ने १८ नगरसेवकों को १६ जनवरी २०२० को कोंकण भवन में हाजिर रहने का आदेश जारी किया हैं ।
रिपोर्टर