
चीरन पुल और महारायडीह पुल का कार्य प्रारंभ करना मेरी पहली प्राथमिकता - सावित्री देवी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 03, 2020
- 414 views
चकाई ।। चकाई के लोकप्रिय विधायिका सावित्री देवी चकाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुई कही नए साल में कई महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कराने को लेकर उन्होंने संकल्प ली है जिसमें चकाई- जमुई मुख्य मार्ग पर बटिया घाटी में स्थित चीरन पुल पर नया पुल निर्माण चकाई के महारायडीह स्थित अजय नदी पर पुल निर्माण का पहला काम चालू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी | इसके साथ ही सोनो प्रखंड के लिए लिफटवा घाट पर पुल, गंदर नदी घाट पर पुल , चकाई और सोनो अस्पताल में एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है चकाई अनुमंडल बनाने एवं सरौन एवं माधोपुर को प्रखंड का दर्जा देने के लिए भी प्रयासरत इसके लिए सदन में भी आवाज उठाई गई है नए साल में विधानसभा क्षेत्र में रह गई अधूरी कामों को पूरा करना ही मेरी प्राथमिकता होगी ।
रिपोर्टर