मासूम से बलात्कार आरोपी जमकर पिटाई ! अस्पताल में भर्ती


रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम से एक मासूम बच्ची (10) के साथ अनैतिक कृत्य का मामला सामने आया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल आरोपी का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है। आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और पपीता गोदाम में गलत हरकत की। किसी तरह मासूम उसके चंगुल से निकलकर घर पहुंची और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।

परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को आरोपी की तलाश शुरू की और जैसे ही वह मिला, उसकी पिटाई कर दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। 

सूचना पर सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार और नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट