
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को ब्यावरा से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के खातों में 277 करोड़ की राहत राशि का अंतरण करेंगे
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Oct 17, 2025
- 482 views
33 करोड़ रूपये लागत की ब्यावरा नगर जल प्रदाय योजना का करेंगे भूमिपूजन
193 करोड रूपये लागत के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे
राजगढ़ । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को नवीन दशहरा मैदान हॉस्पिटल रोड ब्यावरा में आयोजित कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 277 करोड़ रूपये की राहत राशि का अंतरण करेंगे। साथ ही 33 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रही ब्यावरा नगर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन व 193 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकापर्ण व भूमिपूजन भी करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग से श्री चैतन्य कुमार काश्यप, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग श्री नारायण सिंह पंवार, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री रोडमल नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चन्दर सिंह सौंधिया, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा, सदस्य दिशा एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई एवं नगर पालिका अध्यक्षक श्रीमती लीलादेवी उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्टर