
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Oct 22, 2025
- 124 views
बरसठी (जौनपुर)। बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जौनपुर से रायबरेली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक का शरीर कटकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बरसठी देवानंद रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर