जसीडीह के डिगरिया पहाड़ के पास दो ट्रक की भिड़ंत, एक ट्रक ड्राइवर की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 04, 2020
- 603 views
देवघर ।। देवघर जिला के जसीडीह थानांतर्गत डिगरिया पहाड़ के पास दो ट्रक के बीच भिड़ंत की घटना घटी है। शुक्रवार देर रात हुए इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोडरमा से छाई डस्ट से लदे ट्रक और पाकुड़ से बिहार जा रहे स्टोन चिप्स लदे ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गयी। घटना की वजह घने कोहरा बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में पाकुड़ से बिहार जा रहे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान बिहार के जमुई जिला के बरहेट थाना का निवासी श्यामदेव यादव के तौर पर हुई है।
बहरहाल मृतक ट्रक ड्राइवर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जसीडीह पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।
रिपोर्टर