फ़िल्म छपाक का बायकॉट वही लोग कर रहे है जो बेटियो के चेहरे पर तेजाब फेकते है - बबिता गौरव

जमुई ।। फ़िल्म छपाक का बायकॉट वही लोग कर रहे है जो बेटियो के चेहरे  पर तेजाब फेकते है उक्त बातें बबिता गौरव हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा  महिला जमुई जिलाध्यक्ष बबिता गौरव ने कही कि सोमबार को बॉलीबुड की सुपरस्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जे एन यू हिंसा  पर छात्रों को अपना समर्थन देने पहुची तो कुछ लोगो ने उनकी फिल्म छपाक का विरोध करने लगा । बबिता गौरव ने कही की दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का बॉयकॉट अपील करने वाले वही लोग है जो बेटियो के चेहरे पर तेजाब फेकते है और फेकवाते है ये वही है जो जेएनयू पर आतंकी हमला के साथ खड़े होते है ।ये वही है जो बेटियो के गेंग रोप करने वालो के पक्ष खड़े होते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट