चाकू की नोक पर लूट

कल्याण । चाकु की नोक पर एक वाइन शॉप के मैनेजर को लूटने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत मैनेजर ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज करा दिया है जिसके आधार पर पुलिस तीनो लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है 

    कल्याण पश्चिम के गोदरेज हिल में रहनेवाले निरंजन मोरडिया साईं चौक स्थित क्रिस वाइन शॉप पर मैनेजर का काम करता था प्रतिदिन की तरह वह शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले जैसे ही वे गोदरेज हिल के पास पहुचे उनका मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे तीन लुटेरों ने रास्ता रोक लिया और उनके पास से पैसे का बैग छीनने लगे पर निरंजन ने उनको बैग देने से इंकार कर दिया तो उन लुटेरों ने चाकू निकाल लिया और बैग ना देने पर उनको जान से मारने की धमकी दिया डर के कारण निरंजन ने पैसों का बैग उन लुटेरों को दे दिया जिसे लेकर वे तीनों वहां से फरार हो गए जिसके पश्चात निरंजन ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में तीनों लुटेरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस की लुटेरों ने कुल 2लाख 99 हजार रुपये लूट लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट