हाथ की टूटी हड्डी का इलाज कराने आए युवक की डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत

धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट  

जमुई  ।। जिला अंतर्गत स्थित डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के क्लीनिक में इलाज कराने के लिए आए शिवचंद नवादा मोहल्ले के,30 ,वर्षीय मनीष शाह उर्फ कुंदन कुमार की इलाज के क्रम में मौत हो जाने से परिजनों ने क्लीनिक पर भारी पथराव एवं तोड़फोड़ किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल को स्थिति नियंत्रण करने में भारी मसक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर उपस्थित मृतक कुंदन कुमार के भाई मुकेश कुमार ने बताया बीते दिनों युवक कुंदन के हाथ की हड्डी टूट जाने के बाद इलाज कराने के लिए डॉ अरुण कुमार सिंह एवं डॉ विशाल आनंद सिंह के क्लीनिक पर आए थे डॉक्टरों के अनुसार पक्का प्लास्टर कराने के लिए युवक को ज्यादा मात्रा में इथर दिए जाने इलाज के दौरान ही मृत युवक के मुंह से खून निकलने लगा जिससे पल भर में ही मृत युवक ने दम तोड़ दिया। हाथ की टूटी हड्डी का इलाज कराने आये युवक की मौत मामले में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट