
पूर्व मुखिया प्रत्याशी ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 16, 2020
- 369 views
अशोक कुमार साव की रिपोर्ट
जमुई झाझा ।। प्रखण्ड के जामुखरैया पंचायत के पुर्व मुखिया प्रत्याशी जयदेव यादव एवं उनके समर्थकों ने जामुखरैया पंचायत के कयी गांवो में सैकड़ो गरीब बिधवा एवं बिकलांगो के बिच इस कडकडाती ठंड में सैकड़ो कंबलों का बितरण कर मानवता की मिसाल पेश की, वे 12/01/2020 से लगातार रोज गाँव- गाँव घुम कर 14/01/2020 तक हजारों गरीबों के बिच कंबलों का बितरण किया। जयदेव यादव वैसे तो समाजसेवी का काम नहीं करते हैं पर उनके मन मे गरीबों की सेवा भाव बनी हुई है । उन्होंने कहा भविष्य में भी मै इसी तरह गरीबों की मदद करता रहुंगा, आज उन्होंने ढीवा गाँव, वैनीवांक गाँव आदि में 200 से ज्यादा कंबलों का बितरण किया और जो बच गये हैं उन्हें भी कंबल देने का वादा किया, पुर्व मुखिया प्रत्याशी जयदेव यादव के साथ इस मुहिम में सरपंच अकलेश्वर यादव, भीम यादव, नारायण यादव, नसरुद्दीन, श्यामदेव यादव, इन्द्रदेव यादव, अधिवक्ता शिवशंकर यादव मौजूद थे।
रिपोर्टर