नमाज पढ़कर लौट रहे पूर्व मुखिया के भाई को अपराधियों ने मारी गोली

चकाई, जमुई ।। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरथ पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद एजाज के भाई मोहम्मद मेराज को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घायल मेराज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया ।

बताया जाता है कि अमरथ पंचायत के संथू गांव निवासी मोहम्मद मेराज मस्जिद से नमाज पढ़कर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाए हमलावरों ने मेराज के ऊपर दो गोलियां चलाई जिसमें एक गोली मेराज के गर्दन में जा धंसी. हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. हमलावरों की संख्या तीन बताई जाती है. डीएसपी रामपुकार सिंह ने घटना की पुष्टि की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट