
बेरोजगारी पर भी बननी चाहिए श्रृंखला - रमेश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 19, 2020
- 375 views
जमुई ।। फुलवारी शरीफ़ भारतीय बेरोज़गार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण जैसी ज्वलंत मुद्दे के साथ साथ युवाओं की बेरोजगारी के लिये भी मानव श्रृंखला की आवश्यकता है। वर्तमान में देश के युवा को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार सक्रिय नहीं है जो चिंतनीय है। बेरोजगारी भी एक गंभीर विषय है। इस पर भी सामान रूप से सभी को सोचने की जरूरत है। युवा के हाथ में जब रोजगार होगा। तभी वह अन्य सामाजिक और वैचारिक मुद्दे पर गंभीर हो सकते है। रमेश कुमार ने कहा कि सरकार सभी बेरोजगारों के बारे में सोचें और जल्द से जल्द नौकरी का सृजन करें। बिहार में रोजगार विकसित होगा तो यहां के लोगों को दूसरे प्रदेश में जाकर अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना पड़ेगा। वे अपने घर परिवार के साथ सफल जीवन व्यतित कर सकेंगे।उन्होंने कहा जब बिहार बाढ़ से ग्रसित था,तब एक भी उड़नखटोला जनता के बचाव में नजर नहीं आया औऱ आज विफल हुई श्रृंखला पर हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण करवाये जा रहे,आगे उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र बेरोज़गारी के प्रति को समाधान नही निकलती तो बेरोज़गार पार्टी के नेतृत्व में पूरे बिहार से बेरोज़गार सृंखला निकाला जाएगा, जो सारे श्रृंखला का रिकार्ड तोड़ देगा।
रिपोर्टर