खाने में नशीला पदार्थ डालकर मोबाइल ले उड़ा दोस्त

देवघर से पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार

झारखंड, देवघर ।। खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दोस्त को बेहोश कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाने का एक मामला मंगलवार को सामने आया है। घटना को लेकर पीड़ित युवक सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया बंधेरी गांव निवासी राजीव कुमार गोस्वामी मंगलवार को शिकायत देने नगर थाना पहुंचा। घटना के संदर्भ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह सत्संग कॉलेज में 11 वीं में पढ़ाई करता है और नगर थाना क्षेत्र के छत्तीसी मोहल्ले में एक लॉज में किराए के कमरे में रहता है। 16 जनवरी को वह तपोवन मेला देखकर वापस अपने रूम पर आया। इस दौरान उसका एक मित्र एक अन्य युवक के साथ उसके कमरे में पहुंचा। उसके बाद उन लोगों ने खाना बनाने की बात कही और उसे आराम करने के लिए कहा। कुछ देर बाद वह आराम करने चला गया। जिसके बाद रात्रि करीब 10:30 बजे उसके दोस्त ने उसे उठाया और उसे अंडा चावल खाने के लिए दिया। जबकि उसके साथ आए युवक ने खाना नहीं खाया। खाना खाने के कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगा। तो उसने अपने मोबाइल को बैग में रखकर वह सो गया। सुबह करीब 4:30 बजे जब सो कर उठा तो देखा उसका मोबाइल बैग में मौजूद नहीं था। उसने बताया कि उसकी मोबाइल की कीमत 21 हजार 500 रुपए थी। उसने आशंका जताई है कि उसके दोस्त ने ही उसे नशीली चीज खिला दी और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। उसने यह भी बताया कि बाद में जब उसने अपने दोस्त को फोन किया और इसकी जानकारी दी तो उसका दोस्त उसे धमकी देता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट