चकाई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके स्व० फाल्गुनी प्रसाद यादव की पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई

चकाई से टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार

चकाई ।। चकाई विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव की पांचवीं पुन्य तिथि मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के प्रांगण में मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ सव: फाल्गुनी प्रसाद यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं नमन करते हुए किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव जनसंघ के समय से ही चकाई विधानसभा क्षेत्र को अपने खुन ओर पसिने से सिंचा ।

उनके साथ बिताए गए क्षण आज भी हृदय स्पर्शी हें , वे एक उच्च कोटि के राजनीतिक , कुशल वक्ता और साहित्य के ज्ञाता थे । मौके पर उपस्थित भाजपा नेता प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि स्व: फाल्गुनी प्रसाद यादव के साथ हमारे भावनात्मक संबंध थे , वे पार्टी के नेता नेता ही नहीं बल्कि हम सबों का अभिभावक भी थे । भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सव: फाल्गुनी प्रसाद यादव जी का हमारे परिवार से बहुत गहरा लगाव रहा है। बचपन से ही उनके सानिध्य में रहकर बहुत कुछ सिखा हुं ।


भाजपा नेता सह शिक्षाविद कामदेव सिंह ने उन्हें एक उच्च कोटि के संत एवं महान राजनीतिज्ञ कहा हे । उन्होंने कहा कि सव: फाल्गुनी बाबु कभी अपने जीवन में मुल्य विहिन राजनीति नहीं की । इस अवसर पर विधालय के प्राचार्य रंजित कुमार मिसरा , प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , मंडल उपाध्यक्ष अशोक तमौली के अलावा योगेंद्र मालाकार , नरेश गुप्ता , सुधीर चौधरी , रविंद्र पांडेय , निर्दोष कुमार सिंह तथा लव कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट