फतुहा(पटना, बिहार)के आम नागरिकों और दैनिक यात्रियों की एक मार्मिक निवेदन

फतुहा(पटना, बिहार)के आम नागरिकों और दैनिक यात्रियों की एक मार्मिक निवेदन रेल के वरीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से----प्रतिदिन एक नई घटना पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए--खासकर क्षेत्रीय रेल महाप्रबंधक महोदय हाजीपुर, मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर महोदय से सम्बंधित है--फतुहा के आमजनता की चिर प्रतीक्षित माँग रही है कि फतुहा में यात्रियों के साथ साथ आमजनों के हित को देखते हुये फतुहा स्टेशन के पश्चिमी रेल गुमटी पर फुट ओभर ब्रिज का निर्माण किया जाय, जिसे स्वीकार करते हुए रेल प्रशासन ने फुट ओभर ब्रिज निर्माण कार्य विगत वर्ष2019के5,या6महीने पूर्व से सुरु कर दी है, हालांकि निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि10,15फुटपाथी दुकानदारों ने पूर्व से ही रेल और राज्य सरकार की जमीन को अबैध ढंग से अतिक्रमित करके गुमटी ठेला और चलन्त दुकान खोल रखा है जिसके कारण निर्माण कार्य में बाधा उतपन्न तो हो ही रहा है लेकिन फुटपाथी दुकानदारों द्वारा रास्ता अबरुद्ध कर देने के कारण आम राहगीरों और रेल यात्रियों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है, निर्माण कार्य के लिए जमीन में खोदे गये गड्ढे के कारण कई बार पुरुष और महिलाएं भी गिर जाती है लेकिन फुटपाथी दुकानदार जगह खाली नहीं कर रहे हैं जबकि रेल प्रशासन अतिक्रमित जगह को खाली करने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को सूचित भी कई बार किया परन्तु कोई फायदा नजर नहीं आयी, चार पाँच दिन पूर्व रेल के अधिकारी आये भी लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा, बीच में स्थानीय आरपीएफ के पदाधिकारियों ने दुकान हटाने का प्रयास किया तो वह भी नाकामयाब रहे, आम चर्चा यह भी सुनने को फुटपाथी दुकानदारों द्वारा यह भी सुनने को मिल रहा है कि सब गुप्त प्रबंधन द्वारा कर ली गयी है, अब कोई कुछ नहीं करेगा और अतिक्रमित जमीन पर हमलोग दुकान गुमटी ठेला लगाते रहेंगें, फुटपाथी दुकानदारों द्वारा यह भी बात फैलाई जाती रही है कि मण्डल रेल प्रबंधक से लेकर स्थानीय रेल प्रशासन सबको मिला ली गयी है, इधर दो चार दिनों से यह भी ज्ञात सूत्रों से अपुष्ट खबर पता चल रहा है कि फुटपाथी दुकानदारों ने रेल के अधिकारी को शिथिल रहने के लिए चढ़ाबा का भी इंतजाम किया है, इतना ही नहीं एक सबसे गम्भीर और दुःखद घटना विगत दो दिन19,01से लेकर आज21,01,2020को सन्ध्या लगभग5बजे के करीब एक अनजान व्यक्ति आता है और खुलेआम जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुये सार्वजनिक रूप से भद्दी भद्दी भाषा में गाली गलौच करता है और यादव जाति को गाली देता है कि जो लोग ओभर ब्रिज बनाने का समर्थक है उसको जान मार दूँगा और कुछ क्षणों में चला जाता है यह वाक्या सैकड़ों आम लोगों के सामने की है जो सभी देख सुन के हल्के बक्के रह जाते हैं, यह भी एक साजिश है अतिक्रमित फुटपाथी दुकानदारों का ऐसा लोगों का कहना है, चुकी लगातार तीन दिन ऐसी घटना हो चुकी है, अगर यही शिथिल रबैया रेल प्रशासन का रहा तो शक की उँगली तो उठेगी ही कही रेल प्रशासन के व्यवहार से किसी दिन अप्रिय घटना घटित न हो जाय?रेल प्रशासन अविलम्ब फुट ओभर ब्रिज निर्माण कराने और आम राहगीरों और रेल यात्रियों के हित में अतिक्रमित जमीन को खाली कराये और निर्माण कार्य पुरी कराये, कार्य शिथिल होने के कारण रेल राजस्व का घाटा भी होगा---प्रतिनिधि आर्यावर्त समाचार पत्र, बिहार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट