झाझा पुलिस ने किया चार शराबीयो को गिरफ्तार

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। झाझा पुलिस ने अलग अलग जगह से 4 शराबी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ झाझा पुलिस के द्वारा सर्च अभियान के लिये जगह जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था कि तभी झाझा थानाध्यक्ष दलजीत पु0 अ0 नि0 संजय त्रिवेदी, स0 पु0 नि0 विजय कुमार की नजर फांडी चौक के पास दो लोगो को शराब के नशे में देखने के बाद गिरफ्तार किया।वही मछली पट्टी से एक तथा बरमसिया पुल के पास से भी एक व्यक्ति को नशे की हालात में पुलिस ने पकड़ा।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया पुरानी बाजार से पकड़े गए दो शराबी की पहचान में एक पुरानी बाजार निवासी केदार चौधरी तथा दूसरा सोनो थानाक्षेत्र के पेलवाजन निवासी मुन्ना अंसारी वही मछली पट्टी से गिरफ्तार शराबी विनय कुमार सिंह तथा बरमसिया पुल के पास से चौथा पकड़े गए शराबी की पहचान मनोज यादव के रूप में किया गया।थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि सभी पकड़े गए व्यक्ति पर मामला दर्ज करते हुए जमुई भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट