फूल ड्रेस रिहर्सल 24 को डीएम और एसपी करेंगे संयुक्त रूप से निरीक्षण

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में   श्रेष्ठतम परेड के प्रदर्शन के लिए पिछले कई दिनों से जारी पूर्वाभ्यास आज संपन्न हो गया।

परेड में शामिल प्रतिभागी स्टेडियम के मैदान पर 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। फूल ड्रेस रिहर्सल की तैयारी जारी है। गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सम्मानित सदस्य डॉ. निरंजन कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु संयुक्त रूप से फूल ड्रेस रिहर्सल का अवलोकन करेंगे और पदाधिकारियों एवं सभी सम्बंधित जनों को जरूरी निर्देश देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कई दिनों से श्रेष्ठतम परेड के प्रदर्शन के लिए जारी पूर्वाभ्यास आज पूरे जज्बे के साथ संपन्न हो गया एसएसबी , सीआरपीएफ , सैप , बीएमपी , जिला पुलिस बल , जिला पुलिस बल महिला , बिहार होम गार्ड , एनसीसी , स्काउट , गाइड के साथ विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने परेड के लिए पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया और अपना क्षमतावर्द्धन किया। एनसीसी के कैडेटों ने पूर्वाभ्यास में पैर को छाती तक उठाकर अद्भुत प्रदर्शन किया , जिसका उपस्थित जनों ने जमकर तारीफ की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट