
वाक कर रही महिला को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2020
- 353 views
भिवंडी ।। रात के समय भोजन करने के बाद पड़ोसन के साथ वाकिंग करने के लिए निकली महिला को तेज गति से आने वाले मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी.इस सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने वाली महिला की उपचार के दरम्यान गुरुवार को मृत्यु होने की घटना केवणी (दिवे) स्थित घटित हुई है ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना राजकुमार भोईर नामक महिला जो शिवसेना विभाग प्रमुख राजकुमार भोईर की पत्नी थी. मृतक महिला रविवार की रात भोजन के बाद पडोसन रज्जू विनोद मढवी के साथ प्रति दिन के भांति वाकिंग करने के लिए केवणी रोड़ पर वाक कर रही थी. इसी दरम्यान सामने की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल सवार मुकेश पाटील तेज गति से मोटरसाइकिल चलाते हुए इस महिला को जोरदार टक्कर मार दी.जिसमें रंजना गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गयी. परिजनो ने उपचार हेतु प्रथम काल्हेर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.परंतु हालत गंभीर होने के पश्चात उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया.जहां उपचार के दरम्यान उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई है ।
रिपोर्टर